पावरग्रिड ने सीएसआर के तहत पावरग्रिड उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने हेतु पीईसी चंडीगढ़ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

पावरग्रिड ने सीएसआर के अंतर्गत पावरग्रिड उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने हेतु पीईसी चंडीगढ़ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस पर श्री तरुण बजाज, कार्यपालक निदेशक (उ०क्षे०-II) और प्रो. राजेश भाटिया, निदेशक, पीईसी ने श्री राजीव वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चंडीगढ़, श्री आर. के. त्यागी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड और सुश्री प्रेरणा पुरी, सचिव, शिक्षा, चंडीगढ़ की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस केंद्र की स्थापना अनुमानित 17 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है और इसका उद्देश्य छात्रों के सीखने के नए अवसर देना है। समारोह में पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारी, श्री वी. एस. भाल, कार्यपालक निदेशक (सीएमजी-सीसी), श्री जसबीर सिंह, कार्यपालक निदेशक (सीएसआर), पीईसी के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।