नकुड़ के माननीय विधायक ने 3 सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया

श्री मुकेश चौधरी, माननीय विधायक, नकुड़, सहारनपुर ने ग्राम अध्याना में किशन जूनियर हाई स्कूल के जीर्णोद्धार, ग्राम अध्याना में सौर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और ग्राम कांजीबांस में सीसी रोड के निर्माण की 3 सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने अध्याना में गांव के तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर श्री मनीष बंसल, डीएम सहारनपुर, श्री आलोक कुमार शर्मा, कार्यपालक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र-I, श्री जसबीर सिंह, कार्यपालक निदेशक, सीएसआर, ग्राम प्रधान (अध्याना) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।