National High Power Test Laboratory Pvt. Limited
Source
केंद्रीय संचार
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(पावरग्रिड) को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट द्वारा ‘पावर ट्रांसमिशन’ श्रेणी में ‘टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार पिछ्ले दिनों मुंबई में आयोजित एक समारोह में श्री नरेश सलेचा, संयुक्त सचिव व वित्त सलाहकार, शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। पावरग्रिड की ओर श्री चेतन वर्मा, महाप्रबंधक(केन्द्रीय संचार) द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया।डन एंड ब्रैडस्ट्रीट कारोबार सूचना, ज्ञान और इनसाइट उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी है। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट द्वारा संस्थापित एनुअल इंफ्रा अवार्ड्स उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाली अग्रणी अवसंरचना कंपनियों को प्रदान किया जाता है।