Shri K. Sreekant, CMD. entrusted with additional charge of Director (Finance) of POWERGRID
Source
केंद्रीय संचार
श्री आर.एन. नायक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड को ब्यूरोक्रेसी टुडे पत्रिका द्वारा आयोजित बीटी स्टार पीएसयू उत्कृष्टता पुरस्कार 2014 में "सीएमडी ऑफ द ईयर" पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार पीएसयू व्यवसाय में उत्कृष्टता और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और उन लोगों को एक पहचान प्रदान करने के लिए दियाजाता है जिन्होंने भारत की तेजी से बदल रही अर्थव्यवस्था प्रेरित किया है।यह पुरस्कार दिनांक 19 जून, 2014 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में श्री जितेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड को प्रदान किया।