Skip to main content
Loading

Press Releases

डन एंड ब्रैडस्‍ट्रीट द्वारा पावरग्रिड को ‘टॉप इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी’ अवार्ड

Source
केंद्रीय संचार

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर. एन. नायक को प्रतिष्ठित “आईईएफ उत्‍कृष्‍टता ऊर्जा सेवा पुरस्‍कार 2014” से सम्‍मानित किया गया है। इंडिया एनर्जी फोरम द्वारा यह पुरस्‍कार उन ऊर्जा प्रमुखों को प्रदान किया जाता है, जिन्‍होंने भारत के ऊर्जा क्षेत्र के विकास में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। ये पुरस्‍कार श्री डी. वी. कपूर, पूर्व सचिव, भारत सरकार ने 18 जनवरी, 2015 को दिल्‍ली में इंडिया एनर्जी फोरम की वार्षिक आम सभा में प्रदान किया।