National High Power Test Laboratory Pvt. Limited
Source
केंद्रीय संचार
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने पावरग्रिड में लागू पारदर्शिता और अभिशासन व्यवहारों के उच्चतम स्तरों को मान्यता देते हुए 2014 के लिए प्रतिष्ठित आईसीएसआई नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन कारपोरेट गवर्नेंस प्रदान किया है। पावरग्रिड की ओर से निदेशक(कार्मिक), कार्यपालक निदेशक (वित्त) और कंपनी सचिव ने दिल्ली में आईसीएसआई द्वारा आयोजित एक समारोह में माननीय केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौडा से ये पुरस्कार प्राप्तकारपोरेट गवर्नेस में श्रेठ व्यवहारों की स्थापना के लिए एक अन्य पुरस्कार सुश्री दिव्या टंडन, कंपनी सचिव को प्रदान किया गया।