National High Power Test Laboratory Pvt. Limited
Source
केंद्रीय संचार
श्री के. श्रीकांत ने पावरग्रिड के निदेशक ( वित्त ) के तौर पर 01 सितंबर, 2016 को पदभार संभाला है। इस पद को संभालने से पहले वे महाप्रबंधक ( वित्त ) एनटीपीसी के तौर पर कार्यरत थे ।
श्री के. श्रीकांत के पास विद्युत क्षेत्र में करीब तीस वर्षों का अनुभव है जिसमें वित और लेखांकन कार्य के सभी क्षेत्र, और विशेष तौर पर दीर्घावधि वित्तीय नियोजन, निवेश मूल्यांकन, पूंजीगत बजट तैयार करना, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से संसाधन जुटाना और निगमित लेखा मामले शामिल हैं।