National High Power Test Laboratory Pvt. Limited
Source
केंद्रीय संचार
देश की एक 'नवरत्न' कंपनी और 'सेंट्रल ट्रान्समिशन यूटिलिटी (सीटीयू)', पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने वित्त वर्ष २०१५-१६ के लिए २१,२८१ करोड़ रुपये के टर्नओवर पर ६,०२७ करोड़ का विशुद्ध लाभ दर्ज़ किया है जिसके अनुसार एकल आधार पर, वित्त वर्ष २०१४-१५ के मुकाबले टर्नओवर में २०% और विशुद्ध लाभ में २१% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का कर उपरान्त लाभ पहली बार ६,००० करोड़ रुपये के पार गया है।