Skip to main content
Loading

Azadi Ka Amrit Mahotsav

एनईआरपीएसआईपी के तहत त्रिपुरा के 132/33 केवी बगफा सबस्टेशन का उद्घाटन

माननीय उप मुख्य मंत्री श्री जिश्‍नु देव वर्मा, जिन्हें जिश्‍नु देब बर्मन भी कहा जाता है द्वारा श्री प्रमोद रियांग, माननीय विधायक, श्री ब्रिजेश पांडे, सचिव (विद्युत), त्रिपुरा और श्री देबाशीष सरकार, प्रबंध निदेशक की उपस्थिति में दिनांक 09.01.2023 को 132/33 केवी बगाफा सब स्टेशन, त्रिपुरा का उद्घाटन किया गया है।

यह योजना पावरग्रिड के माध्यम से, पूर्वोत्तर के 6 लाभार्थी राज्यों, नामत: असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के सहयोग से कार्यान्वित की जा रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूर्वात्तर क्षेत्र का समग्र आर्थिक विकास करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता और पूर्वोत्र क्षेत्र में इंट्रा-स्टेट पारेषण एवं वितरण अवसंरचना को मजबूत करना है। 'इस योजना का कार्यान्वयन होने से एक भरोसेमंद पावरग्रिड तैयार होगा और भावी लोड सेन्टर्स तक ‘पूर्वात्तर राज्यों’ की कनेक्टिविटी में सुधार होगा तथा इस प्रकार से पूर्वात्तर क्षेत्र में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड विद्युत के लाभ प्रदान किए जाएंगे।