Skip to main content
Loading

Press Releases

प्रेस व अनलिस्ट मीट प्रस्तुति(28 जनवरी 2016)

Source
केंद्रीय संचार

पावरग्रिड में उल्‍लास तथा आनंदमयी कार्य-स्‍थल की उत्‍कृष्‍टता की चरम सीमा को रेखांकित करते हुए ‘द इकॉनामिक टाइम्‍स’ के सौजन्‍य से ‘द ग्रेट प्‍लेस टू वर्क इंस्‍टीट्यूट’ ने वर्ष 2016 में पावरग्रिड को भारत की उन कंपनियों में शुमार किया है जिन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ पाया गया है। वस्‍तुत: इस सर्वेक्षण में भारत के 800 से अधिक संगठनों का अध्‍ययन किया गया था और यह अध्‍ययन वैश्‍विक मानकों के अनुरूप संपादित किया जाता है। 

पावरग्रिड एक ऐसी अग्रणी कंपनी है जो अपने पणधारियों को फल प्रदायी और उत्‍कृष्‍ट तथा मूल्‍य-वर्धक दाय प्रदान करती है जिसके मूल में कर्मचारियों को हितकर और मैत्रेयी कार्य – संस्‍कृति प्रदान करती है।