Skip to main content
Loading

आयोजन

सीएमडी ने पाल मानेसर में पावरग्रिड ट्रांसमिशन एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया

सीएमडी ने पाल मानेसर में पावरग्रिड ट्रांसमिशन एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया

श्री आर. के. त्यागी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने पावरग्रिड एकेडमी ऑफ लीडरशिप (पीएएल), मानेसर में पावरग्रिड ट्रांसमिशन एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री जी. रविशंकर, निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक (प्रचालन) श्री नवीन श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (सीएमजी-सीसी) श्री वी. एस. भाल, कार्यपालक निदेशक (पीईएसएल) श्री अनूप सिंह, कार्यपालक निदेशक (एएम) श्री राजिल श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (एचआरडी) श्री बी. के. मुंडू, कार्यपालक निदेशक (एनआर-I) श्री आलोक कुमार शर्मा, कार्यपालक निदेशक (एनआर-I), श्री कुलेश्वर साहू, मुख्य महाप्रबंधक (एएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर में 400 केवी एआईएस बे, 400 केवी जीआईएस बे, सहायक प्रणालियाँ, ट्रांसमिशन टावर और हार्डवेयर डिस्प्ले, एक एआर/वीआर प्रशिक्षण सुविधा, साथ ही सुरक्षा प्रणाली और एससीएडीए मॉड्यूल शामिल हैं। ट्रांसमिशन प्रशिक्षण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिजाइन की गई यह सुविधा, महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन घटकों और प्रणालियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।