माननीय प्रधानमंत्री ने तूतीकोरिन में पावरग्रिड की ट्रांसमिशन प्रणाली की आधारशिला रखी

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तूतीकोरिन में एक समारोह में कुडनकुलम इकाई-3 और 4 (2x1000 मेगावाट) से बिजली निकासी हेतु आईएसटीएस के अंतर्गत पावरग्रिड के पारेषण प्रणाली की आधारशिला रखी। यह परियोजना तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी सहित लाभार्थी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 2 गीगावाट स्वच्छ और टिकाऊ बिजली की निकासी में सक्षम बनाएगी। इस परियोजना में 400 केवी (क्वाड) डी/सी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (3 और 4) -
तूतीकोरिन-II जीआईएस पीएस पारेषण लाइन और तूतीकोरिन-II जीआईएस में दो 400 केवी जीआईएस लाइन टर्मिनल उपकरण शामिल हैं।