Skip to main content
Loading

आयोजन

400/220 केवी जीआईएस, गुरुग्राम उप केंद्र को पिंक सब स्टेशन घोषित किया गया

400/220 केवी जीआईएस, गुरुग्राम उप केंद्र को पिंक सब स्टेशन घोषित किया गया

श्री आर. के. त्यागी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा 400/220 केवी जीआईएस, गुरुग्राम उप केंद्र को पिंक सब स्टेशन घोषित किया गया और  

नवनिर्मित स्टूडियो अपार्टमेंट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री जी. रविशंकर, निदेशक (वित्त), श्री नवीन श्रीवास्तव, निदेशक (परिचालन)

श्री बुर्रा वामसी राम मोहन, निदेशक (परियोजना), श्री नवीन कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री आलोक कुमार शर्मा, कार्यपालक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र-I, 

श्रीमती मंजू गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वाणिज्य) तथा केंद्रीय कार्यालय एवं उ.क्षे.-I क्षेत्रीय मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।