Skip to main content
Loading

अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक

श्री आर के त्यागी

अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक

अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक
cmd[at]powergrid[dot]in

श्री आर के त्यागी का संक्षिप्त परिचय श्री आर. के. त्यागी (डीआईएन: 09632316) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी), चंडीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ऊर्जा अध्ययन में एम.(टेक) पूरा किया है। वे कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय, यूएसए से "फुलब्राइट स्कॉलर" हैं। उनके पास सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर बिजली क्षेत्र में 33 से अधिक वर्षों का उद्योग समृद्ध अनुभव है। इससे पूर्व वे पावरग्रिड के निदेशक (प्रचालन) के पद पर थे। उन्होंने पावरग्रिड के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे संपदा प्रबंधन, अभियांत्रिकी, व्यवसाय विकास (घरेलू और विदेशी), दूरसंचार, भार प्रेषण और संचार, एनटीएएमसी, डीएमएस आदि और पावरग्रिड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख के रूप में बहु-अनुशासनात्मक कार्य सुसंपन्न किए हैं।

निदेशकत्व

Subscribe to अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक