Skip to main content
Loading

आयोजन

सीएमडी ने 66 केवी डी/सी खारू-तांगत्से ट्रांसमिशन लाइन के टावर की नींव रखने का काम शुरू करवाया

सीएमडी ने 66 केवी डी/सी खारू-तांगत्से ट्रांसमिशन लाइन के टावर की नींव रखने का काम शुरू करवाया

श्री आर. के. त्यागी, सीएमडी ने श्री वामसी राम मोहन बुर्रा, निदेशक (परियोजनाएं), श्री तरुण बजाज, कार्यपालक निदेशक (उ०क्षे०-II), श्री वी. एस. भाल, कार्यपालक निदेशक (सीएमजी-सीसी) और श्री एल. के. खजकुमार, कार्यपालक निदेशक (सीपी) के साथ 66 केवी डी/सी खारू-तांगत्से ट्रांसमिशन लाइन के टॉवर फाउंडेशन कार्यों की परियोजना को शुरू किया, जो लद्दाख क्षेत्र में पावरग्रिड द्वारा 1200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निष्पादित किए जा रहे आरडीएसएस कंसल्टेंसी कार्यों का हिस्सा है।