Skip to main content
Loading

निदेशक बोर्ड

श्री अभय बाकरे

श्री अभय बाकरे

सरकारी नामित निदेशक

श्री अभय बाकरे  (DIN:08104259) ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से बीई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) और आईआईटी खड़गपुर से एम.टेक(इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की उपाधियाँ प्राप्त की हैं। वे बीईई प्रमाणित ऊर्जा प्रबंधक हैं और परिवहन, उद्योग, विद्युत निर्माण, पावर वितरण, पेट्रोलियम संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा एवं जलवायु क्षेत्रों में 35 से अधिक वर्षों का व्यावसायिक अनुभव रखते हैं। उन्होंने सन 1988 में भारतीय रेल विद्युत अभियांत्रिकी सेवाओं में अपनी सेवाएँ आरंभ कीं और महाप्रबंधक के पद तक पदोन्नत हुए, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के मिशन निदेशक (प्रधान) के रूप में कार्यभार संभाला।

श्री बाकरे ने दिल्ली मेट्रो एवं कोलकाता मेट्रो के विस्तार परियोजनाओं सहित कई रेल अभियानों में कार्य किया। साथ ही वे लघु, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त विकास तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन में कार्यपालक निदेशक रहे, जहाँ उन्होंने परिवहन एवं उपकरण क्षेत्रों में ईंधन संरक्षण नीतियों की शुरुआत की।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय के महानिदेशक के रूप में श्री बाकरे ने भारत के जलवायु परिवर्तन शमन और स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए प्रमुख नीतियाँ तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें भारतीय कार्बन बाजार रूपरेखा का विकास भी शामिल है।

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, के महानिदेशक के रूप में वे 26 देशों के “क्लीन एनर्जी मिनिस्टीरियल (CEM)” मंच के लिए भारत के शेरपा थे और उन्होंने औद्योगिक कार्बनमुक्ति (Industrial Decarbonisation, IDDI) एवं सुपर-उच्च दक्षता उपकरण तैनाती (Super-efficient Appliances Deployments, SEAD) जैसे वैश्विक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने अर्जेंटीना (2018), जापान (2019), सऊदी अरब (2020), इटली (2021), बाली (2022) और भारत (2023) में हुए जी20 ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।  नवंबर 2021 में ग्लासगो, यूके में आयोजित COP26 में वे भारतीय वार्ता दल के मुख्य सदस्यों में से एक थे।