POWERGRID Teleservices Limited received Registration Certificate for IP-I
Source
केंद्रीय संचार
पावरग्रिड ने 14 और 15 नवंबर, 2014 को ईएचवी पारेषण परिसंपत्तियों के प्रचालन और अनुरक्षण में अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों पर एक सम्मेलन आयोजित किया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पावरग्रिड ने सम्मेलन का उदघाटन श्री आर. पी. ससमल, निदेशक(प्रचालन) और विदेश से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
